यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

मैं कैसे भूलूं ?(पी )

""""मैं कैसे भूलूँ"""""
तुमको !और-
तुम्हारी स्नेहिल मुस्कान को,
मैं कैसे भूलूं ?
तुम तो-क्षितिज के पार चली,
मैं तुमको कैसे छूं लूं ?
तुम कल तक-
 मेरे साथ खड़ी थी,
कोरोना से जंग लड़ी थी।
मुझे हौसला देते देते,
तुम स्वयं जंग हार गई।
मुझको तुम पछाड़ गई।
अबअकेला मैं हूँ पथ में, 
मैं कैसे इससे लड़ पाऊंगा।
घिरा घटाओं से आसमां,
प्रतिबिंब कैसे पकड़ पाऊंगा।
मेरा संयम !जोअभी शेष है।
यह वर्तमान !यही विशेष है।
स्मृति स्नेहिल ,
नव काव्य रचा लूं।
स्मृति शेष को,
अब खूब सजा लूं
""""""""स्नेही """"""""


कोई टिप्पणी नहीं:

कांटों से डरो नहीं

फूलों का गर शौक हैतो  काटों से डर कैसा। इरादा मजबूत हैतो  ख्याल ये मुकद्दर कैसा। कभी धूप कभी छांव रहा करती जिन्दगी में, साथ न हो हमसफ़र का त...