यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

बुद्ध पथ***स

बुद्ध का पथ है सुगम सम्पूर्ण इसमें शुद्धता।
करुणा दया व प्रेम इसमें पूर्ण है सहिष्णुता ।
भाग्य न भगवान बस इन्सान ही है श्रेष्ठतम।
मुक्ति का ही  मार्ग है बुद्ध का यह श्रेष्ठ धम्म। 

हैआदर,सम्मान सबकाऔर पथ है नेक का ।
है इसी में बुद्ध का धम्म संघ की सत एकता।
इतिहास के पन्नों में है प्रबुद्ध भारत की कथा।
मनुवादियों का छद्म ही बन गई उनकी व्यथा।

श्रमण संस्कृति के वाहक परतंत्र कैसे हो गये।
मनुवाद के गहरे इस दलदल में कैसे धंस गये।
शिक्षा केअवलम्ब से हम खोज सकते हैं कथा।
धम्म के पथ पर चलें तो हम मिटा सकते व्यथा।

गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर लाओ सबेरा।
प्राण जन गण के जगा लुप्त हो जाएअन्धेरा।
स्वतंत्र भारत का विधानअम्बेेेडकर बना गये। 
गणतंत्र का अनुपम नया विधान सिखा गये।
नमन करके भीम को हम वह संविधान पढ़ें ।
लक्ष्य पाने के लिए फिर एक कदम आगे बढ़ें।



कोई टिप्पणी नहीं:

कांटों से डरो नहीं

फूलों का गर शौक हैतो  काटों से डर कैसा। इरादा मजबूत हैतो  ख्याल ये मुकद्दर कैसा। कभी धूप कभी छांव रहा करती जिन्दगी में, साथ न हो हमसफ़र का त...