यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

# रखें स्वच्छता चारों ओर

हम रखें स्वच्छता चारों ओर ।
           अपना  घर हो या हो स्कूल, मजबूत हमारे हों उसूल ।
            घर स्कूल की करें सफाई इसी में सबकी छुपी भलाई ।
            बच्चो उठो अब हो गया भोर,रखें स्वच्छता चारों ओर ।
घर को स्वच्छ हर माँ रखती,सभी बच्चों में सद् गुण भरती ।
हमको चलना वही सिखाती।गिर गए अगर तो वही उठाती।
नहीं रहेंगे अब कभी कमजोर।हम रखें स्वच्छता चारों ओर।
         आन स्वच्छता मान स्वच्छता हो सबका अभियान स्वच्छता।
         स्वागत हो इसअभियान का,परिणाम भला हो इम्तिहान का।
         संस्कार जगा आलस्य छोड़,हम रखें स्वच्छता चारों ओर ।
        

कोई टिप्पणी नहीं:

कांटों से डरो नहीं

फूलों का गर शौक हैतो  काटों से डर कैसा। इरादा मजबूत हैतो  ख्याल ये मुकद्दर कैसा। कभी धूप कभी छांव रहा करती जिन्दगी में, साथ न हो हमसफ़र का त...