यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

हिलियन्स एकेडमी

हिलियन्स एकेडमी हिंदी / अंग्रेजी माध्यम प्री प्राइमरी से कक्षा पांच तक विगत दस वर्षों से रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र गोबरा बन्दोबस्ती जस्सागांजा में शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है ।प्रदूषण मुक्त पर्यावरण में स्थित विद्यालय चारों ओर लीची आम के बाग से घिरा हुआ है ।अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य है।
स्कूल मेें शिक्षण कार्यकेे लिए प्रशिक्षित अध्यापक अध्यापिकाओं की नियुक्ति की गई हैं।छात्रों के चहुंमुखी विकास के लिए अध्य्यापिकाऐं एवं विद्यालय प्रबंधन हर समय तैयार रहता है।बच्चों के लिए खेलकूद के लिए मैदान उपलब्ध है जहांपर बच्चे भलीी-भांति खेेेल सकें।
विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।वार्षिकोत्सव तथा राष्ट्रीय पर्वों का भी आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जाता है समस्त अभिभावक समारोहों में उपस्थित हो कर आनन्दित होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

कांटों से डरो नहीं

फूलों का गर शौक हैतो  काटों से डर कैसा। इरादा मजबूत हैतो  ख्याल ये मुकद्दर कैसा। कभी धूप कभी छांव रहा करती जिन्दगी में, साथ न हो हमसफ़र का त...