यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 13 जनवरी 2020

#मा0नन्दराम बौद्ध

🌹🌹🌹अम्बेडकर विचारधारा से लैस मा0नन्दराम बौद्ध जी हमेशाअग्रणीय रहे हैं।रूढ़िवादी विचारों से ऊपर उठकर उन्होंने सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्ष की अलख जगाने का प्रयास किया।जब कभी रामनगर में गोष्ठियों सभाओं या समाज सुधार सम्मेलनों का आयोजन होगा मा0नन्दराम बौद्ध जी हमेशा याद आयेंगे।लगभग 1983-84 में वे रामनगर में आये मूल कोटाबाग निवासी बौद्ध जी राजकीय सेवा में सहायक विकास अधिकारी पंचायत बाजपुर में कार्यरत रहे।अवकाश प्राप्त करने के बाद उनका सम्पूर्ण जीवन अम्बेेेडकर मिशन को समर्पित रहा।वे सन्  2010 के बाद राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के सदस्य व उत्तराखंड के प्रभारी के रूप में पूर्ण रूप से कार्य क्रम करते रहे।अपने अध्ययन एवं चिंतन-मनन से लेखन को गतिवद्ध किया और बहुजनों का इतिहास के संदर्भ में दो पुस्तकों का प्रकाशन भी किया।
    प्रसन्नचित व्यक्तित्व के धनी बौद्ध जी व्यसनों से दूर रहते थे और साथियों को भी व्यसनों से दूर रहने को प्रेरित करते थे।ध्यान व्यायाम व सुबह-शाम घूमना उनकी दिनचर्या थी। हास्य व्यंग्य उनकी चर्चाओं में होता ही था।खूब मनोविनोदी बौद्ध जी उत्तराखंड के शिल्पकार समाज के लिए आर्य समाज आन्दोलन उचित नहीं मानते थे।उनका मानना था कि इससे शिल्पकार समाज और अधिक मानसिक गुलाम हुआ है।उत्तराखंड शिल्पकार समाज के लिए आज बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेेेडकर जी द्वारा प्रतिपादित बौद्ध धम्म उचित है।वे बामसेफ के रामनगर संयोजक भी रहे ।कई कैडर शिविर संचालित किए ।
   आपका जन्म  3 मार्च 1940 कोटाबाग में हुआ।यहीं शिक्षा प्राप्त की 14 जनवरी 2016लगभग पचहत्तर वर्ष की उम्र में उनका परिनिर्वाण हो गया ।आज बौद्ध जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वे अपनी शिक्षाओं के लिए हमेशा हमारे हृदय में रहेंगे।उनके परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें शत् शत् नमन।🌹🌹🌹

कोई टिप्पणी नहीं:

कांटों से डरो नहीं

फूलों का गर शौक हैतो  काटों से डर कैसा। इरादा मजबूत हैतो  ख्याल ये मुकद्दर कैसा। कभी धूप कभी छांव रहा करती जिन्दगी में, साथ न हो हमसफ़र का त...